दोस्तो दुनिया मे ऐसे बहुत से लोग होते है जो किसी न किसी बीमारी का शिकार होते है ओर उनकी उन्ही बीमारियों को जानने के लिए डॉक्टर सबसे पहले अपने अलग अलग टेस्ट करवाने की सलाह देते है जिससे उनकी बीमारी का पता चल सके ओर उसके बाद उनका इलाज शूरु किया जा सके उन्ही टेस्ट में से एक होता है MRI scan आप मे से ज्यादातर लोगों ने इसका नाम जरूर सुना होंगा। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे की आखिर ये MRI scan क्या होता है। इसे कैसे किया जाता है। इसे करवाते समय कोन कोन सी सावधनी रखनी चाहिए। क्या इसे करवाने में किसी की जान भी जा सकती है तो अगर आपके मन मे भी ये सवाल आ रहे है तो इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़ें। क्योकि हमारी यह पोस्ट इंट्रेस्टिंग होने के साथ-साथ
काफी knowledgeable भी होने वाली है।
जानिए पोस्टमार्टम कैसे किया जाता है 👇👇👇👇
सबसे पहले ये जानते है कि आखिर
MRI scan होता क्या है ?
MRI scan यानी magnetic, resonance, imaging इसके हिंदी में चुम्बकीय, अनुनाद ,इमेजिंग भी कहते है mri टेस्ट दरअसल ओ टेस्ट होता है जिसमे कंप्यूटर बेहत ताकतवर चुम्बक ओर रेडियो वेब्स का इस्तेमाल कर के शरीर के अन्द्रोहनी हिसों की तस्वीरें लेता है बता दे कि mri scan आपके शरीर मे मौजूद Hydrogen Proton के जरिये तस्वीरे निकलती है हमारे शरीर मे काफी अधिक मात्रा में पानी होता है ओर mri मसीन की रेडियो किरणे जब हायड्रोजन के संपर्क में आती है तो वहां पर हायड्रोजन स्पिन से एक इमेज बनती है जिसकी मदत से आपके शरीर की परेशानी का पता लगाया जाता है। इस टेस्ट में X-Ray,CT-SCAN जैसी किसी भी दूसरे टेस्ट के तरह रेडियेशन या हानिकारक चीजो का इस्तेमाल नही किया जाता। ओर क्योंकि MRI SCAN में चुम्बक का प्रयोग किया जाता है इसलिए X-RAY,CT-SCAN से बिल्कुल अलग होता है। लेकिन अब आपके मन मे ये सवाल आ रहा होंगे आखिर mri scan को किया ही क्यों जाता है। चलिए उससे भी जान लेते है। दरअसल mri scan के जरिये डॉक्टर बीना किसी टूल का इस्तेमाल किये आपके शरीर के अन्द्रोहनी अंगों को बारीकी से जांच सकते है। mri scan शरीर के छोटी से छोटी परेशानियों या बीमारियों का पता लगाने ओर उसका इलाज कराने में डॉक्टरों की मदत करता है। इस scan का इस्तेमाल मरीजो की शारीरक जांच के साथ साथ उनके शरीर मे इलाज का असर हो रहा है या नही ये जानने के लिए भी किया जाता है। इस मसीन के जरिये आपका दिमाग सोते समय किस तरीके से काम करता है जब आप कुछ सोचते है या काम करते है तो उस समय आपका दिमाग का कोन सा हिस्सा ज्यादा एक्टिव रहता है आपकी दिमाग की सारी हलचलों के बारे में या दिमागी परेशानी जैसे stroke मस्तिष्क में tumor आदि के बारे में पता लगाया जा सकता है।
दोस्तो अभी तक अपने ये जान लिया कि mri scan क्या होता है ओर इसे क्यो किया जाता है। लेकिन अब हम आपको इसके सबसे अहम स्टेप के बारे में बताने जा रहे है। ओर ओ ये है कि.................
MRI scan होता कैसे है ?
MRI scan करने से पहले डॉक्टर मरीज के शरीर मे मौजूद सभी प्रकार की धातु की चीजें जैसे अंगूठी, कड़ा,घड़ी,आदि को निकाल लेते है इसके अलावा मरीज के सारे कपड़ो को निकलवाकर उन्हें सफ़ेद या नीले रंग का कपड़ा पहनने को कहा जाता है। ये सब होने के बाद मरीज को mri मसीन के बेड पर लेटा दिया जाता है ओर उसको मसीन के अंदर भेज दिया जाता है। फिर मसीन में उपस्थित चुम्बकीय रेडियो वेव्स के जरिये उससे स्कैन किया जाता है ओर कंप्यूटर की सहायता से मरीज के अन्द्रोहनी अंगों का फोटो ले लिया जाता है इन फ़ोटो के सहारे डॉक्टर आसानी से मरीज की बीमारी का पता लगा लेते है चाहे ओ बड़ी हो या छोटी और ओ बीमारी कितनी पुरानी है उसका भी पता इस मसीन से लगाया जा सकता है। लेकिन दोस्तो ये जरूरी नही की पूरे शरीर का ही mri स्कैन करवाना हो आपके शरीर मे जिस जगह में दिक्कत हो या चोट लगी हो तो आप उस जगह का स्कैन अकेले भी करा सकते हो। खैर ये तो हुई mri स्कैन की प्रोसेसिंग की बात चलिए अब हम आपको mri स्कैन के उपोयग के बारे में बताते है ।MRI SCAN के उपयोग -
चलिए अब आते इस जरूरी सवाल पर जिसका जवाब ज्यादातर लोग जानना चाहते होंगे कि आखिर mri scan करवाने में ख़र्च कितना आता है ऐसे में तो इसका सही खर्च हॉस्पिटल में जाके ही पता चलेगा। हालांकि सरकारी हॉस्पिटल में mri जाँच बाकी प्राइवेट हॉस्पिटल के मुकाबले कम खर्चे में हो जाती है। ओर इस पर भी निर्भर करता है कि आप शरीर के एक हिस्से का mri करा रहे या पूरे शरीर का लेकिन फिर भी अगर एक ऐवरेज ₹ की बात करे तो ये खर्चा तकरीबन 5000 से लेकर 25000 तक आ सकता है
वैसे हम तो आपको यही सलाह देंगे हेल्थी रहहिये और हेल्थी रुटीन को फॉलो करिये ताकि आपको कभी ऐसे परिस्थितियों का सामना न करना पड़े
तो दोस्तो ये थी हमारी MRI स्कैन से जुड़ी कुछ बाते ऊमीद करते है कि आपको इस पोस्ट से कुछ अच्छा सीखने को मिला ।
अगर पोस्ट पसन्द आये और पोस्ट knowledgeable लगे तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी शेयर करके ताकि ओ भी MRI स्कैन के बारे में सब कुछ जान सके !!